पारिवारिक तनाव में नींद की गोली खाने से महिला गंभीर
रेवती - बलिया : स्थानीय कस्बा निवासी रेशमी देवी 22 वर्षीय महिला ने पारिवारिक तनाव के चलते रविवार की सुबह नींद की गोली का सेवन कर लिया । हालत गंभीर होने पर परिजन उसे सीएससी रेवती पर लाकर भर्ती कराये। इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद फार्मासिस्ट डा. एस एन तिवारी ने उसका उपचार किया। उपचार के बाद महिला स्वस्थ बताई जाती है।
पुनीत केशरी
No comments