Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ट्यूशन पढ़ने आये 13 वर्षीय गायब बालक के वाराणसी में मिलने से पुलिस को मिली राहत

 


रेवती - बलिया : थाना क्षेत्र के झरकटहां गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह का  13 वर्षीय पुत्र प्रतीक सिंह गत मंगलवार को साढ़े तीन बजे घर से ट्यूशन पढ़ने रेवती आया था। शाम छः बजे घर नहीं पहुंचा तो परिजन ट्यूशन टीचर से मोबाइल से संपर्क किए तो पता चला कि प्रतीक ट्यूशन पढ़ने आया ही नहीं । सब जगह तलाश करने के बाद प्रतीक के पिता ने बालक के गायब होने की तहरीर स्थानीय पुलिस को दी । पुलिस द्वारा गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर  बालक के खोजबीन में लग गई। बालक की बरामदी के लिए पुलिस काफी हलकान रही । रात 2:30 बजे बालक का  लोकेशन वाराणसी में मिलने के बाद परिजन उसे बुधवार को रेवती लेकर आये। बालक की सकुशल बरामदी से परिजन वह पुलिस ने काफी राहत महसूस की । एस एच ओ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि बालक ट्यूशन पढ़ने की जगह साईकिल से रेवती स्टेशन पहुंच गया। रात में स्टेशन पर साईकिल खड़ी कर पैसन्जर ट्रेन से वाराणासी पहुंच गया। वाराणसी में रह रहे एक रिश्तेदार स्टेशन पर पहुंचे तो यह स्टेशन पर बैठा हुआ मिला।


पुनीत केशरी

No comments