शुभ्रांशु पांडेय ने बांम्बे जेईई एडवांस्ड 2022 UEE Advance Result में 443 वां रैंक हासिल कर किया जनपद को गौरवान्वित
रेवती - बलिया : नगर के सीआईएफ जवान रविशंकर पांडेय के इकलौते पुत्र शुभ्रांशु पांडेय ने भारतीय प्रायोगिक संस्थान,बाम्बे में जेईई एडवांस्ड 2022 UEE एडवान्सेड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए आल इंडिया में 443 वां रैंक हासिल कर पूरे जनपद का नाम रौशन किया है। रविवार को परिणाम घोषित होते ही पूरे परिवार में खुसी की लहर दौड़ गई। इसके पूर्व भी जेई मेन्स की परीक्षा में शुभ्रांशु को 481वीं रैंक मिलीं थीं।
रविशंकर पांडेय का परिवार इस समय गौहाटी में रहता हैं। पिता श्री पांडेय व माता सुशोभिता देवी के सानिध्य में रहकर शुरू से ही मेघावी व प्रतिभान रहा है। 2020 में हाई स्कूल में उसने 96,2% तथा कक्षा 12 वीं में 90% अंक प्राप्त किया था। इंजिनियर बनने की लालसा लेकर उसने जेईई एडवांस्ड के लक्ष्य लेकर तैयारी कर यह सफलता हासिल की है ।
शुभ्रांशु के चाचा कृपाशंकर पांडेय बताते हैं कि वह शुरू से ही कुशाग्रबुद्धि का था। उसकी इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी हैं।
पुनीत केशरी
No comments