जाने किसे परिवहन मंत्री ने किया सम्मानित
दुबहर - स्थानीय शिक्षा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय नेत लाल के छपरा के प्रधानाध्यापक अखिलेश प्रताप सिंह का शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित "शिक्षक सम्मान समारोह" में शिक्षा क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के शिक्षामित्र ज्ञान प्रकाश मिश्रा भी शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित हुए। दुबहर क्षेत्र के शिक्षको द्वारा प्रधानाध्यापक अखिलेश प्रताप सिंह व शिक्षामित्र ज्ञान प्रकाश मिश्रा को प्रशस्ति पत्र व सम्मान मिलने पर बधाइयां देने का तांता लगा रहा। इस अवसर पर बधाइयां देने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार पांडे, डॉ. अब्दुल अव्वल, राजेश पांडे , सुभाष पांडे, अभय सिंह रणजीत सिंह, कौशल कुमार मिश्रा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं रही।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments