Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फूड किराना दुकानदारों से प्रशिक्षण के नाम पर अवैध वसूली किए जाने पर व्यापारियों का फूटा गुस्सा

 


रेवती - बलिया : स्थानीय बाजार में फूड व किराना दुकानदारो को प्रशिक्षण के उपरांत लाइसेंस देने के नाम वसूली कर रहे चार लोगो का दुकानदारो ने विरोध किया।

बताया जाता है कि प्रशिक्षण के नाम पर सोमवार की सायं थाने से सिपाही को लेकर बेलहरी निवासी हेमंत मिश्र,चकिया निवासी पवन तिवारी,जगदेवा निवासी अजय मिश्र तथा मनियर निवासी जीतेन्द्र उपाध्याय बाजार पहुंच कर बेंटोग्रीन स्कील प्राइवेट लिमिटेड का रसीद देकर 525 तथा 900 रुपया वसूल रहे थे।दुकानदारो की सूचना पर पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पाण्डेय,भाजपा नेता माण्डलू सिंह,पप्पू पाण्डेय,भोला ओझा आदि ने पूछा तो संतोषजनक उत्तर नही दे पाए। बाद में उपरोक्त को लेकर सभी लोग थाने पहुंचे। एसएचओ हरेन्द्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता करने के बाद बताया कि प्रशिक्षण देने का अधिकार है। लेकिन दुकानदारो को डराना व धमकना गलत है। गाड़ी पर हूठर तथा भारत सरकार का लेबल अंकित होने के कारण कार को पुलिस ने जब्त कर लिया। समाचार लिखे जाने तक एस एच ओ द्वारा एसडीएम बैरिया अशोक मिश्र व सीओ बैरिया उस्मान जी को मामले से अवगत करा दिया गया है। अधिकारी द्वय के थाना आने का सभी लोग इन्तजार कर रहें हैं।


पुनीत केशरी

No comments