सरयू नदी स्थिर
रेवती - बलिया : 24 घंटे में मात्र 6 से मी बढ़ने के बाद सरयू नदी स्थिर है। चांदपुर में गुरूवार की सुबह खतरे के निशान 58 मीटर से 50 से मी ऊपर थी। जबकी शुक्रवार की सुबह 58.56 मी पर स्थिर है।
उधर टीएस बंधा के उत्तर फ्लड ज़ोन में बसे धूपनाथ के डेरा में एक दर्जन तथा बैजनाथ के डेरा में 45 घर लगभग अढ़ाई सौ की आबादी सैकड़ों माल मवेशी के साथ बाढ़ के पानी से घिर गए है। पूर्व प्रधान धूपनाथ यादव ने बताया कि बंधे से दो से अढ़ाई कि मी दूर तथा नाला व छाड़न में जगह जगह पानी भर जाने से लोगों को बंधे तक आने जाने में काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। उधर सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऊपर पानी घट रहा है। एक दो दिन में यहां भी पानी का घटाव शुरू हो जायेगा।
पुनीत केशरी
Post Comment
No comments