Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस ने घेराबंदी कर स्कार्पियो में शराब के साथ युवक को दबोचा



 

रसड़ा (बलिया)। गढ़िया रेलवे क्रासिंग के समीप घेराबंदी कर स्कार्पियो में शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा चेकिंग के दौरान स्कार्पियो में 18 पेटी 8 PM , 09 पेटी आफिसर च्वाइस, 09 पेटी MC dowells Green level कुल 311.04 लीटर अवैध शराब अवैध अंग्रेजी शराब लगभग दो लाख रुपया का बरामद किया। मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की पुलिस ने जेल भेज दिया सिटी इंचार्ज अजय यादव अपने हमराहियो संग वाहन चेकिंग में एक सफेद स्कार्पियो गाड़ी में अवैध शराब पकवाइनर की तरफ से रसड़ा होते हुए बिहार को जाने वाली है।

पुलिस गढिया क्रासिंग के पास घेर कर गाड़ी को रोक लिया गया गाड़ी की जमातलाशी ली गयी तो 18 पेटी 8 PM , 09 पेटी आफिसर च्वाइस, 09 पेटी MC dowells Green level कुल 311.04 लीटर अवैध शराब अवैध अंग्रेजी शराब बराम अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया अभियुक्त का नाम कृष्ण कुमार तुरहा पुत्र सुदर्शन तुरहा निवासी छोटकी सेरिया थाना बांसडीह बताया। जिसको न्यायालय भेज दिया पुलिस ने अजय पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात.राकेश पुत्र अज्ञात निवासी रिविलगंज बैरिया थाना बैरिया पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया इस टीम में सिपाही उदय वीर सिंह, विवेक पांडेय, अजीत यादव, आदि रहे ।



रिपोर्ट, नेहाल अख्तर

No comments