Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां शिक्षक दिवस पर याद किए गए भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति




दुबहर। क्षेत्र के घोड़हरा अड़रा स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारत रत्न सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए केक काटकर मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक अन्नपूर्णानंद तिवारी ने कहा कि शिक्षक स्वच्छ समाज का निर्माण करता है। स्वच्छ समाज से ही मजबूत राष्ट्र की नींव पड़ती है। स्वच्छ समाज से देश की उत्तरोत्तर उन्नति होती है। शिक्षक रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि शिक्षक बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ अच्छे जीवन मूल्यों एवं आदर्शों को स्थापित कर चरित्र निर्माण करते हैं। अतः प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षक का सम्मान देते हुए उसके सिखाए पथ पर चलना चाहिए। इस अवसर पर प्रफूलचंद पाठक, बब्बन चौबे, परमानंद चौबे, धर्मराज सिंह, सोमनाथ सिंह, धर्मेंद्र यादव, चंद्र प्रकाश पाल, नितेश कुमार ओझा, कुलदीप दुबे, संदीप कुमार गुप्ता, प्रकाश कुमार पांडे,अमित सिंह, रणधीर सिंह आदि उपस्थित थे।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments