इमामिया इंटरमीडिएट कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया अध्यापक सम्मान समारोह
रसडा़ (बलिया)। नगर के इमामिया इंटरमीडिएट कॉलेज रसड़ा में बुधवार को अध्यापक सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। अध्यापक सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद एमएलसी वाराणसी आशुतोष सिन्हा रहे। प्रबंध निर्देशक सैयद मुतजबा हुसैन व प्रशासनिक अधिकारी सैयद अहमद ने मां सरस्वती और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ़ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अध्यापको द्वारा विद्यालय की प्रार्थना आयोजित की गई। आशुतोष सिन्हा ने कहा कि हम सबको देश का निर्माण करने का मौका मिला है। आज हमको इमामिया इंटरमीडिएट कॉलेज में अध्यापकों द्वारा बहुत सम्मान मिला है। इस सम्मान को हम कभी नहीं भूलेंगे। अध्यापकों का दर्द हम विधान सभा में आपकी आवाज उठाएंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार छात्र व छात्राओं का जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है। सरस्वती वंदना निधि सिंह,जया सिंह,अलका, द्वारा पढ़ी गयी। तिरंगा गीत जया सिंह, आरती, एहतेशाम, द्वारा पढ़ी गयी। नात- अपने मां बाप का तू दिल ना दुखा खुशी परवीन। छात्र व छात्राओं द्वारा दुआ फर्जी गई व सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति कि गयी। इस मौके पर प्रधानाचार्य अंजनी कुमार पांडेय, माटेश्वरी प्रभारी शमीम अहमद अंसारी, अरसद अली, डा़ मु शोबराती, पि सि सिंह, अशरफ अली, आफताब अहमद, निर्मला पांडेय, प्रतिक्षा मिश्रा, पप्पू यादव, दुर्गेश कुमार चौहान, शाहिद अंसारी, आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं प्रबंधक सैयद मुस्तवा हुसैन ने सभी का आभार प्रकट किए।
रिपोर्ट, नेहाल अख्तर
No comments