विभिन्न विद्यालयों में बच्चों ने गुरुओं को किया सम्मानित
रेवती - बलिया : शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में बच्चों ने अपने अपने गुरूओं को अलग अलग सम्मानित किया।
मनस्थली एजुकेशन सेंटर, शेमुषि विद्यापीठ, गोपाल जी मेमोरियल मेमोरियल स्कूल , साई पब्लिक स्कूल, आर एन पी पब्लिक स्कूल, नव जीवन पब्लिक स्कूल, राजा शिशु शिक्षा निकेतन, प्राथमिक विद्यालय विसुनपुरा आदि विद्यालयों में सर्व प्रथम सर्व पल्ली राधाकृष्णन की फोटो प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पिण की गई। बच्चों ने केक काटा। गुरु को गिफ्ट के रूप में कलम आदि भेंट किया। गुरूजनों द्वारा आशीर्वाद स्वरूप उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
पुनीत केशरी
No comments