भगवान कृष्ण की कृपा अपने भक्तों पर सदैव बनी रहती है : संत बालक दास
➡️ परमहंस आश्रम के वार्षिक भण्डारे में पहुंचे संतों को यथार्थ गीता एवं शाल भेंट कर किया सम्मानित
रतसर (बलिया) कस्बा क्षेत्र के कोड़रा गांव स्थित श्री परमहंस आश्रम शिव मन्दिर में सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के बाद छठिहार महोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मठ में अनाम बाबा व संत बालक दास जी महाराज के पावन सानिध्य में एक पखवारे से चल रहे श्री मद्भागवत गीता ज्ञान यज्ञ में कहा कि भगवान कृष्ण की कृपा अपने भक्तों पर सदा बनी रहती है। क्योंकि वह दीन दयालु भी माने जाते है। वह दुष्टों का संहार करते हुए सृष्टि में मानव कल्याण के रचयिता के रूप में उनकी ख्याति है। रविवार से चल रहे मंदिर प्रांगण में अखण्ड हरिकीर्तन के बाद हवन एवं पूजन-अर्चन किया गया। भव्य भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।भंडारे में आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों ने वहां पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। छठिहार कार्यक्रम में जनपद के कोने-कोने से आए लोगों ने उत्सव को महोत्सव में बदल दिया। वहीं दूर-दूर से आए संत मनीषियों को शाल, यथार्थ गीता की पुस्तक एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। वहीं रात्रि में आयोजित कृष्ण भक्ति गीतों की धूम छाई रही। कृष्ण जागरण ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत व भजन प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर देर रात्रि तक श्रोता भक्ति के सागर में गोते लगाते नजर आए। इस अवसर पर राजू चौहान,विजय प्रताप चौहान,मार्कण्डेय चौहान एवं अमर नाथ सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments