Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक





दुबहर - स्थानीय थाना प्रांगण में रविवार के दिन आगामी त्यौहार विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा, व चेहल्लुम को लेकर के सीओ सदर प्रीति त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। जहां पर सीओ सिटी द्वारा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर होने वाले विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा, के कमेटी के अध्यक्षों से बातचीत की तथा उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार का वाद विवाद ना करें। यदि कोई भी समस्या आती हैं तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें। वही उन्होंने मुस्लिम समाज का आगामी त्यौहार चेहल्लुम के मद्देनजर पीस कमेटी में मौजूद मुस्लिम बंधुओं से भी अपना त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सीधे स्थानीय पुलिस से संपर्क करें हम आपका सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर दुबहर ग्राम प्रधान प्रभात पांडे, मोहम्मद हदीश, संजीत वर्मा, विवेक यादव, राजेश सिंह, अली हुसैन, राजू मिश्रा,मनोज कुमार, विमलेश, सुनील कुमार, इंद्रेश, लाल बहादुर, विवेक, आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments