राजा दशरथ के चार पुत्रों के जन्म के बाद अयोध्या में मना उत्सव
रेवती - बलिया : स्थानीय कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला के क्रम में बुधवार की रात मथुरा के कलाकारो ने राजा दशरथ के राज दरबार में संतान न होने से मायूस राजा के प्रसंग को देख दर्शक भी मायूस हुए। लेकिन यज्ञ के बाद चार पुत्रो के जन्म के बाद उत्सव का माहौल कायम हो गया। लोग सोहर गीतो पर झूम उठे। इसी बीच पुत्रो के बड़े होने पर राक्षसो से परेशान विश्वामित्र राम लक्ष्मण को लेकर अपने कुटिया की तरफ प्रस्थान कर गए। राम ने सुबाहु नामक राक्षस का वध किया। देर रात तक दर्शक रामलीला का आनंद लेते रहे। इसके पूर्व नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय द्वारा मथुरा से आये कलाकारों का अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। इस दौरान गोलू पटेल, गोपाल शर्मा, कुन्दन पांडेय, कलयुगी पांडेय,घूरा राजभर आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments