दुकान के समीप खड़ी बाईक चोरी
रेवती - बलिया : स्थानीय मठिया बाजार में आटा मिल के बाहर खड़ी बाईक चोरी हो गई। मठिया बाजार निवासी विशाल केशरी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मेरा भाई लल्लू केशरी रविवार को प्रति दिन की तरह आटा मिल के बाहर मठिया के समीप अपनी यू पी 60 डब्लू 2204 हीरो स्पलेंडर बाईक खड़ी कर मिल में आटा की पिसाई की ।घंटे भर बाद, बाहर आया मौके से तो बाईक गायब थी । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments