गंगोत्री देवी संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सीएम के हाथों होगी पुरस्कृत
सिकन्दरपुर (बलिया) - उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के सभी बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ, सीबीएसई नई दिल्ली एवं सी० आई० एस० सी० ई० नई दिल्ली बोर्ड के अन्तर्गत बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के प्रधानाचार्यों को शिक्षक दिवस के अवसर पर लोकभवन सभागार लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पांच सितंबर 2022 को राज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाजा जायेगा। इसमें बलिया जनपद के तीन देवभाषा संस्कृत विद्यालयों के छात्रों ने अव्वल आकर समूचे प्रदेश में जनपद का मान सम्मान बढ़ाया है। विदित हो कि विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन का पत्र दिनांक 1 सितंबर व शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश का पत्र दिनांक 2 सितंबर के अनुसार चारों बोर्ड के सर्वश्रेष्ठ आठ मेधावियों के प्रधानाचार्यों को लखनऊ स्थित लोक भवन के सभागार में शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम के लिए 11 बजे बुलाया गया है, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों राज्य अध्यापक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा, जिसमें बलिया जनपद के गंगोत्री देवी उच्चतर माध्यमिक संस्कृत बालिका विद्यालय गौरी बलिया की छात्रा सिवानकला निवासी ताराचंद चौहान की पुत्री कुमारी प्रीति चौहान ने उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं) में 1054 / 1200 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश भर में सर्वोच्च अंक 87.83% अर्जित की है, जिसके कारण गंगोत्री देवी उच्चतर माध्यमिक संस्कृत बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता गुप्ता को लखनऊ में पुरस्कृत किया जायेगा। प्रधानाचार्या को मिलने वाली इस खास उपलब्धि को लेकर विद्यालय परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
रिपोर्ट : एस के शर्मा
No comments