Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नव सृजित नगर पंचायत में दो पुरवों को जुड़वाने के लिए वहां के रहवासियों ने नपा कार्यालय पर दिया धरना






रतसर (बलिया) नव सृजित नगर पंचायत रतसर कलां के दो अभिन्न पुरवों को अलग किए जाने को लेकर सोमवार को वहां के रहवासियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने बताया कि रतसर कलां को नगर पंचायत का दर्जा मिले लगभग दो वर्ष होने जा रहा है। सरकारी गजट होने के बाद रतसर के अगल-बगल के गांव के कुछ हिस्सों को जोड़कर जो नगर पंचायत का जनसंख्या मानक है उसको पूरा कर लिया गया तथा उसका दो दो बार प्रकाशन भी हो गया। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है रतसर कला का वह हिस्सा हेतु का डेरा एवं भैरोबाँध जो विकास से कोसों दूर है जो पहले से ही रतसर ग्रामसभा का हिस्सा रहा है उसे अधिशासी अधिकारी की  लापरवाही कहे या जन प्रतिनिधियों की साजिश, उसे बाहर कर दिया गया है। धरना पर बैठे लोगों ने बताया कि जब तक इन दोनों पुरवों को नगर पंचायत में जोड़ा नही जाएगा तब तक हम लोगों का धरना-प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। धरना देने वालों में शंभूनाथ सिंह,जयराम सिंह,हरेराम सिंह, डा०संजय चौहान,मिठाई लाल,प्रमोद राम,राम जन्म राम,बासुदेव सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments