Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी में प्रधान व अध्यापक हुए सम्मानित

 


रेवती - बलिया : स्थानीय ब्लाक मुख्यालय के ड्वाकरा भवन में नगर निकाय के सभासदों, प्रधानों व अध्यापको की आयोजित ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यशाला में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह द्वारा अध्यापकों व ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों के शिक्षा व पठन पाठन के लिए उनके ड्रेस,जूता,मोजा, बैग आदि खरीदने के लिए डीवीडी के माध्यम से सीधे अभिभावकों के खाते में 1200 रूपए भेजा जा रहा है।  आप सभी की जिम्मेदारी बनती है कि कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहने पाए। समारोह को नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय कनक, बीडीओ दिलीप कुमार गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी रत्न शंकर पांडेय आदि ने संबोधित किया। इस दौरान प्रधान अर्जुन चौहान,  विरेश तिवारी, अध्यापक संजय गोंड,राजन, अरविंद पांडेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पदुमदेव पाठक व संचालन एआरपी संजय सिंह ने किया।


पुनीत केशरी

No comments