कार की टक्कर से दिव्यांग घायल
रेवती - बलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के गायघाट मलहोरिया बागी स्थित रेवती - बलिया मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात सहतवार की तरफ से आ रही सफेद कलर की कार ने 23 वर्षीय गायघाट निवासी दिव्यांग राहुल पुष्पक को टक्कर मार दी।इस घटना में उसका जबड़ा तथा पैर की हड्डी टूट गयी।
बताया जाता है कि दिव्यांग राहूल रात 10 बजे घर से खाना खाकर सड़क पर निकला था। इसी बीच कार ने टक्कर मार दी। फलस्वरुप वह सड़क पर लहुलूहान होकर गिर पड़ा। आस पास के लोग उसे लेकर सीएचसी रेवती लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
पुनीत केशरी
No comments