Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना : सभी पात्र गर्भवतियों को लाभ पहुंचाने पर दिया जा रहा है जोर : डा० राकिफ

 


रतसर ( बलिया ) पहली बार गर्भवती होने वाली व धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और सही पोषण के लिए संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान करने के लिए " मातृ वंदना योजना " का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एक से सात सितम्बर के मध्य प्रत्येक दिन अलग- अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। हर साल मनाए जाने वाले इस सप्ताह की इस बार की थीम " मातृ शक्ति- राष्ट्र शक्ति " निर्धारित की गई है। इस बार गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष जागरूक करने की योजना है। स्थानीय सीएचसी के अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर ने बताया कि सप्ताह के दौरान सभी पात्र गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के साथ ही टीकाकरण के प्रति गर्भवती का विशेष तौर पर जागरूक किया जा रहा है। गर्भवती को उचित आराम व पोषण जरूरत के बारे में जानकारी देने को साथ ही प्रसव पूर्व नियमित देखभाल की आवश्यकता समझाई जा रही है। गर्भवती को यह भी बताया जा रहा है कि संस्थागत प्रसव में ही जच्चा व बच्चा सुरक्षित है। शिशु टीकाकरण बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि मातृ वंदना सप्ताह के तहत मां- बच्चों व गर्भवती के लिए सेल्फी कार्नर बनाए जाएगें। बीपीएम आशुतोष सिंह ने कहा कि शिशु अथवा गर्भवती की सेल्फी सोशल मीडिया,जनपद,राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपलोड की जाएगी। चयनित फोटो राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदर्शित होगी।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments