देश के लोकतंत्र, संविधान व धर्मनिरपेक्षता पर आंच नहीं आने देंगे : जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव
रसडा़ (बलिया)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर 9 अगस्त से शहर मुख्यालय स्थित सरजू पांडेय पार्क से शुभारंभ किया गया। देश बचाओ देश बनाओ पदयात्रा आज 26वा दिन शनिवार को अभिषेक यादव की अगुवाई में लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ संकल्प के साथ भाजपा गद्दी छोड़ो नारे को बुलंद करते हुए रसडा़ ब्लाक सें रतनपुरा के लिए रवाना हुई। आज इस पदयात्रा को जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव व बबलु अंसारी, महेंद्र चौहान, चंद्रशेखर सिंह, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष राज मंगल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है । वह लगातार तानाशाही के रास्ते पर चल रही है। बबलु अंसारी ने कहा कि भाजपा अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को अपने दमन चक्र से रोकना चाहती है। लेकिन भाजपा कि यह सोच गलत है। कि वह अपने दमन से हमारी आवाज दबा देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे समाजवादी पुरखों ने ही आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लोहा लेकर देश को आजाद कराने का काम किया था । लेकिन आज आरएसएस के लोग जिन्होंने आजादी के पांच दशकों तक अपने कार्यालय में तिरंगा नहीं फहराया वह आजादी के 75 वें साल में अमृत महोत्सव का ढिंढोरा पीट रहे हैं । महेंद्र चौहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी देश की आजादी, लोकतंत्र जवादी संविधान और पंथनिरपेक्षता के लिए प्रतिबद्ध है। हम किसी भी कीमत पर देश के लोकतंत्र , संविधान और धर्मनिरपेक्षता पर आंच नहीं आने देंगे। अभिषेक यादव ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आयी है मंहगाई , बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है । तहसील और थाने भ्रष्टाचार का अड्डा बन गये हैं । गरीब जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं । भाजपा नेता सरकारी जमीन लूटने में व्यस्त हैं । भाजपा नेताओं द्वारा लगातार महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है । प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है । अपराधी बेलगाम है । अपराधी थाने और पुलिस गुंडों की रखवाली कर रही है । भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है । भाजपा सरकार देश और प्रदेश की सत्ता पर शासन करने का नैतिक अधिकार खो में चुकी है । इस मौके पर विजय शंकर यादव, संजय यादव, बिरबल राम, प्रभात कुमार, अभय सिंह रिंकू, गुलजार अहमद, पिंटू नेता उपस्थित रहे। वहीं इस पदयात्रा में मुख्य रूप से अमित ठाकुर, विकास यादव, संदीप यादव, आजाद राय , अनिल यादव , अफजल अली, सुजीत कुमार, मटरू पहलवान, संदीप यादव सत्या, विवेकानंद, जय सिंह , सुभाष यादव , कृष्णा नीरज, ओम प्रकाश यादव आदि शामिल थे ।
रिपोर्ट : नेहाल अख्तर
No comments