निकाय चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों की बढ़ी सक्रियता
रेवती - बलिया : अभी प्रदेश सरकार द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर किसी प्रकार की अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। बावजूद नगर पंचायत रेवती में इस समय संभावित प्रत्याशियों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। किसी के यहां गमी हों और सूत्र से सूचना मिलते ही सांत्वना तथा शव को कंधा तक दी जाने लगीं हैं। शादी की वर्षगांठ, जन्म दिन, खेलकूद, पूजा तथा अन्य आयोजन पर उपस्थिति तथा उसका फ़ोटो सोशल साईट व फेसबुक पर अपलोड की जाने लगीं हैं । खाने पीने वाले भी संभावित प्रत्याशियों के यहां चक्कर लगाना शुरू कर दिए हैं। सबसे अधिक गहमागहमी भाजपा के सिंबल को लेने के लिए जोर अजमाइश व शक्ति परीक्षण का क्रम चल रहा है । हालांकि अभी परिसीमन भी आना है फिर भी संभावित प्रत्याशियों में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय कनक,राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह मांडलू , अभिज्ञान तिवारी, बबलू पांडेय, अमित पांडेय पप्पू, महाबीर तिवारी, महेश तिवारी, ओंकारनाथ ओझा, भोला ओझा, पप्पू केशरी,डां गौतम देव शर्मा, सुखारी राजभर आदि के नाम शामिल हैं।
पुनीत केशरी
No comments