स्कुल वाहन के धक्के से दंपति घायल
मनियर बलिया । क्षेत्र के मनियर बांसडीह मार्ग पर छितौनी व देवरार गांव के बीच बुधवार की सुबह स्कूल वाहन की टक्कर में पति पत्नी घायल हो गए। पास पड़ोस के लोगों ने डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवा दिया।वही वाहन चालक वाहन लेकर भागने सफल रहा ।
जानकारी के अनुसार धसका गावं निवासी सत्येन्द्र राजभर 30 वर्ष अपनी पत्नी नीतू देवी 25 वर्ष को मोटर साईकिल पर बैठाकर इलाज कराने बलिया जा रहे थे । ज्यो ही छितौनी गावं के आगे बढे़ कि पिछे से मनियर की तरफ से आ रही स्कूल बस ने जोरदार टक्कर मार दी। रोड़पर गिरकर दम्पत्ति बुरी तरह से घायल हो गए। जहां नीतू की हालत अति गंभीर बताई जा रही है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments