Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शिक्षक दिवस पर मनाया गया पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन

 




मनियर ,बलिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर मनियर इंटर कॉलेज के प्रागण मे  सोमवार को देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन  धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मनियर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पवन कुमार सिंह ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन के जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि व्यक्ति अपनी विद्वता के बल पर किसी भी मुकाम तक पहुंच सकता है। डॉ राधाकृष्णन एक गरीब परिवार में जन्म लेने के बावजूद भी अपनी मेधा के बल पर उन्होंने देश के उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया ।उन्होंने अपना जन्मदिन शिक्षकों के लिए समर्पित कर दिया। उनके जन्मदिन पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। इस मौके पर विद्यालय में छात्र छात्राओं ने केक काटा और धूमधाम से उनकी जयंती मनाई। प्रधानाचार्य पवन कुमार सिंह ने विद्यालय के सभी अध्यापक/ अध्यापिकाओं को पेन प्रदान किया।


 इस मौके कालेज के प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह भी कॉलेज पर पहुंचे और सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर एनसीसी के ऑफिसर द्वय हरेंद्र कुमार सिंह ,संजीव कुमार शुक्ला ,माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व जनपदीय क्रीड़ा सचिव हरेंद्र कुमार सिंह ,वशिष्ठ मुनि उपाध्याय ,चंद्र प्रकाश राय, शिक्षिका सीमा द्विवेदी ,अजीता गुप्ता ,अर्चना मौर्या, अर्चना पांडेय, प्रियंका पटेल ,अपराजिता, सुशील कुमार पांडेय सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।


रिपोर्ट# प्रदीप कुमार तिवारी

No comments