कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में सुअरहा की टीम ने 10 प्वाइंट से दलनछपरा को हरा शिल्ड अपने नाम किया
रेवती - बलिया : दलछपरा में डिफेंस क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाईनल मैच सुअरहा व दलनछपरा के बीच खेला गया। सुअरहा की टीम ने 10 प्वाइंट से दलन छपरा टीम को हरा कर विजेता घोषित की गई । जबकि दलनछपरा को उप विजेता घोषित किया गया।
इसके पूर्व सुअरहा के कप्तान रोहित चौधरी ने टास जीत कर निर्धारित 40 मिनट में 45 प्वाइंट खड़ा किया। जबाब में कप्तान अभिषेक के नेतृत्व में उतरी दलन छपरा की टीम 35 प्वाइंट ही में आल आउट हो गयी।
इस फाईनल मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि एस एच ओ हरेन्द्र सिंह ने किया। विजेता टीम को शिल्ड व 11 सौ रूपए तथा उप विजेता टीम को शिल्ड व 500 रूपए क्रमशः आशीष यादव व भोली साहनी द्वारा दी गई। इस दौरान दौरान मुकेश,डब्लू तिवारी, अमरीश,वशिष्ठ मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments