बाढ़ चौकी में 250 लोगों में दवा वितरित
रेवती - बलिया : सीएचसी रेवती के अधीक्षक डा. रोहित रंजन के निर्देशन में गोपालनगर व वशिष्ठनगर गांव में लगे बाढ़ चौकी में सोमवार को बाढ़ प्रभावित 250 लोगों की जांच कर उन्हें दवा वितरित की गई। बाढ़ ग्रस्त गांवों की दूरी को देखते हुए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर बाढ़ चौकी पर 28 घंटे के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध सुनिश्चित की गई है। इस दौरान तहसीलदार बैरिया अजय सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन यादव, श्रीनिवास यादव,डा. बद्रीराज यादव, फार्मासिस्ट अभिनव कुमार, अशोक, मुरली सहित आशा बहु मौजूद रहीं।
पुनीत केशरी
No comments