राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हेतु छात्रों के लिए आवेदन तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर की गई
बलिया। ए०के० गौतम, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा दिव्यांग छात्र/छात्राओं हेतु प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टाप क्लास राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना संचालित की जाती है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्री मैट्रिक / पोस्ट मैट्रिक / टॉप क्लास छात्रवृत्ति में आवेदन करने की तिथि बढ़ाते हुए 31 अक्टूबर, 2022 कर दी गयी है।
ए0के0 गौतम ने आगे बताया कि जनपद के समस्त पात्र दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि प्री मैट्रिक / पोस्ट मैट्रिक / टॉप क्लास की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति 2022 हेतु वेबसाइट www. scholarships.gov.in पर ऑन-लाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। ऑन-लाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2022 है।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments