Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लगातार कार्यवाही से खाद्य विभाग को मिली सफलता, 32 दुकानों का निरीक्षण 24 लिये नमूने

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। दीपावली त्यौहार को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने चार दिन तक ताबड़तोड़ की गई कार्रवाई में जहाँ 22 किलो छेने की मिठाई को नष्ट कराया है वही 5366 किलो मसूर दाल को जप्त किया है।

सहायक आयुक्त औषधि खाद्य द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र के निर्देश पर में 17 से 20 अक्टूबर तक मिलावटखोरी के विरुद्ध जमकर अभियान चलाया गया। जिसमे अपेक्षित सफलता विभाग को मिला है।





मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के छापेमार दल ने खाद्य पदार्थ की 19 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्यवाही की। जिसमे  24 नमूने लिए गए। 32 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। विभाग की कार्यवाही का नतीजा रहा की छापेमार दल ने बिक्री के लिये रखे 22 किलों छेने की मिठाई जिसकी कीमत चार हजार आठ सौ चालीस है को नष्ट कराया गया। यह मिठाई जनसामान्य के सेहत के लिये ठीक नही थी।

सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय श्री  मिश्र ने बताया कि खाद्य पदार्थ खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता की परख अच्छे से कर ले।

No comments