सर्प दंश से 35 वर्षीय विवाहिता महिला की मौत
रेवती - बलिया : स्थानीय ब्लाक के रामपुर मशरिक निवासी 35 वर्षीय चम्पा देवी पत्नी जोगिन्दर यादव की सर्प दंश से मौत हो गयी।
बताया जाता है कि मंगलवार की देर सायं अपने घर लकड़ी से चुल्हे पर खाना पका रही थी। उसी वक्त सर्प ने डस लिया। घटना के बाद परिजन उसे लेकर बांसडीह रोड स्थित सती माता मंदिर पर झाड-फूक के लिए ले गए। हालत गंभीर होने के बाद उसे रात में ही जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुनीत केशरी
No comments