जाने किस पेट्रोल पम्प के घटतौली को लेकर हुए विवाद का विडियो हुआ वायरल
मनियर बलिया । पेट्रोल और डीजल के दिन प्रतिदिन बढ़ती कीमतों से जहां आम आदमी परेशान है, वही मनियर क्षेत्र के रानीपुर स्थित एक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर ग्रामीणों ने घटतौली की शिकायत टोल फ्री नम्बर पर व अधिकारियों से की है बताया जाता है कि क्षेत्र के देवरार निवासी कन्हैया राजभर पुत्र सुखबीर राजभर अपने दोस्त सोनू साहनी के साथ रानीपुर स्थित इन्डियन आयल पेट्रोल पंप पर तेल भर वाने के लिए गया जहां उसने डेड सौ रुपए का पेट्रोल लिया मीटर में कम देने की शिकायत की जिस पर कई ग्राहक वहां खड़े होकर घंटतौली की शिकायत करने लगे । ग्राहकों ने पंप के कर्मचारियों से खतौली की जांच करने के लिए कहा जिस पर कर्मचारियों ने जार मे 500 मिली पेट्रोल डाला जिसमें लगभग 50ml कम पाया गया। वही पेट्रोल पंप के कर्मचारी घटतौली से इनकार करने लगे जिस पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों एवं ग्राहक भिड़ गए जिसका विडियो भी बनाया गया । मौके पर उपस्थित ग्राहकों ने इंडियन आयल के एरिया मैनेजर पर फोन भी मिलाया लेकिन अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने पर कोई मामला हल नहीं निकल पाया उसके बाद टोल फ्री नम्बर पर भी शिकायत की गयी किसी तरह उपस्थित लोगों ने मामला कोशांत कराया एवं इसकी शिकायत डीएसओ एवं आइओसी के अधिकारियों से किया इस बाबत आई ओ सी के एरिया मैनेजर संदेश से शिकायत करने पर कहा कि जार में कुछ कम मात्रा में पेट्रोल आता है । आप 5 लीटर वाले गैलन से करानाहोगा तब जाकर सही जांच होगा।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments