डीएम ने किया जय विज्ञान रथ वैन को रवाना
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए जय विज्ञान रथ कार्यक्रम की शुरुआत गंगा बहुउद्देशीय सभागार परिसर से की।
जय विज्ञान रथ कार्यक्रम का उद्देश्य प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) एवं उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अंदर वैज्ञानिक स्वभाव उत्पन्न करना है। वैज्ञानिक स्वभाव का आशय है कि वह व्यक्ति के स्वभाव उसके आचरण एवं सोच को प्रभावित करें। जय विज्ञान रथ के संचालन के माध्यम से बड़े पैमाने पर विज्ञान लोकप्रियकरण के कार्यों/गतिविधियों को आरंभ करना, वैज्ञानिक एवं तर्कसंगत दृष्टिकोण को बढ़ावा देना और प्रचार प्रसार करना तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार हेतु संसाधन-सह सुविधा केंद्र के रूप में कार्य करना है।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बच्चों के अंदर अंतरिक्ष विज्ञान की सोच विकसित करने के लिए एक टेलीस्कोप को भी जय विज्ञान रथ के साथ रवाना किया।
इस अवसर पर सुधीर सिंह समन्वयक जिला विज्ञान क्लब बलिया, अतुल तिवारी जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब बलिया तथा रमेश सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित थे।
No comments