विधायक ने बाढ पिड़ितो मे बाटी राहत सामग्री
मनियर बलिया । बाढ़ की विभिषिका का दंश झेल रहे बाढ़ पिड़ितों में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह ने तहसीलदार बांसडीह प्रवीण कुमार सिंह को लेकर बुधवार कस्बा के वार्ड न० 10 बहेरा पार पहुंची बाढ पिडीतो से रूबरू होकर सरकारी लिस्ट के मुताबिक नगर के वार्ड नं 10 बहेरा पार 145 पैकेट , दियारा टुकड़ा नं 2 में 330 पैकिट, ककरघट्टा खास व रिगवन में 40 पैकेट तथा सुल्तानपुर में 80 पैकेट बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया। विधायक मातहतों को सख्त लहजे मे हिदायत दी कि बाढ़ राहत पैकेट वितरण में किसी प्रकार का भेदभाव व अनियमितता नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने सर्वप्रथम बाढ़ का दंश झेल रही महिलाओं के बीच जाकर उनका कुशल क्षेम पूछा। तथा कहा कि हमारी सरकार आप सभी के हर सुख दुःख में आप लोगों के साथ कदम में कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं। आपकी पीड़ा हमारी पीड़ा है। अगर कोई भेदभाव आपके साथ होता है तो मुझे अवगत कराएं। आपकी लड़ाई में मैं आगे रहूंगी। इस मौके पर खुश्बू सिंह, श्री निवास मिश्रा, मन्टू सिंह, लेखपाल राजेश राम, राजेश सिंह, शितांषु गुप्ता, अजीत सिंह, रणजीत जायसवाल, शुभम सिंह, शिवजी गुप्ता आदि रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments