धुमधाम से मनाया गया सुर्य उपासना का महापर्व डालाछठ
मनियर, बलिया ।सूर्य उपासना का महापर्व डालाछठ मनियर में गाजे बाजे व पटाखे के गुज में धूमधाम से मनाया गया ।व्रती महिलाओं ने रविवार की शाम अस्तांचलगामी सूर्य व सोमवार की सुबह उदयीभान सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ घाटों को अच्छी तरह से सजाया गया था। महिलाएं पूजा पाठ में जहां व्यस्त थी वहीं बच्चे पटाखे फोड़ने में व्यस्त थे ।मनियर चांदू पाकड़ ,बिचली मठिया, बड़ी बाजार, परशुराम स्थान ,नाथ मंदिर ,घाघरा नदी के तट पर दियरा टुकड़ा नंबर दो, एलासगढ़, गंगापुर ,गोंड़वली ,ककरघट्टा, बिजलीपुर, सांगापुर सहित 32 जगहो व सरजू नदी के घाटों पर व्रती महिलाओं ने छठ पूजा की। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न तालाबों गौराबगहीं में स्वर्गीय राम अवतार सिंह के पोखरा, गंगापुर के पोखरा ,खंडेश्वरी के मठिया, छितौनी, भागीपुर ,दुर्गीपुर आज गांव के पोखरों पर, मुड़ियारी एवं देवरार दहताल के किनारे आदि स्थानों पर छठ व्रत किया गया । कोई अप्रिय घटना ना घटे इस लिए भारी मात्रा मे पुलिस बल मौजुद रही । त्यौहार ल समाप्ति के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments