श्रीमाधव धाम पर संपन्न हुआ त्री- दिवसीय कार्यक्रम
चितबड़ागांव, बलिया। कस्बे के उत्तर-पश्चिमी छोर पर टीकरी मौजे में स्थित आस्था एवं विश्वास का केंद्र श्री माधव ब्रह्म धाम पर बाबा का जन्मोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम 21 अक्टूबर शुक्रवार को हवन-पूजन के साथ संपन्न हुआ।
शुक्रवार सुबह 8:00 बजे अखंड हरिकीर्तन के समापन के पश्चात 10:00 बजे से हवन प्रक्रिया आरंभ किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। हवन पूजन के पूर्णाहुति पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम 2:00 बजे से शुरू हुआ जो देर शाम चलता रहा। सुबह से शाम तक गुरु भरत उपाध्याय एवं संत सेवा समिति के अध्यक्ष विजय नारायण यादव अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments