गौतम इंडेन गैस सेवा केन्द्र के प्रो. राजेश गौतम उदयपुर में चैयरमेन पैनल बेस्ट अवार्ड से हुए सम्मानित
रेवती - बलिया : इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उदयपुर राजस्थान के अरावली होटल में आयोजित एक समारोह में रविवार को गौतम इंडेन गैस सेवा केन्द्र रेवती के प्रो. राजेश गौतम को एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर आईओसीएल चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य के द्वारा चेयरमैन पैनल बेस्ट अवार्ड आफ इंडिया से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड के लिए उत्तर प्रदेश से लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी व बलिया से मात्र चार लोगों को चयनित किया गया था।
श्री गौतम को सम्मानित किए जाने की सूचना मिलते ही इंडेन गैस सेवा केन्द्र रेवती के कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई। मैनेजर संजीव प्रजापति, विक्की सिंह,नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि विरेश तिवारी, पत्रकार अनिल कुमार केशरी, शिवसागर पांडेय, व्यापार मंडल के सुनील केशरी, पप्पू केशरी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी है।
पुनीत केशरी
No comments