नगर क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जुटी महिलाएं
रेवती - बलिया : नगर क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए हजारों व्रती महिलाएं जुटी रही। छठी मईया के गीतों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। बड़ी बाजार शिवाला स्थित छठ घाट पर सूर्य देव की मूर्ति का मुख सुनील केशरी तथा उद्घाटन पूर्व सभासद अनिल कुमार केशरी द्वारा किया गया। मंदिर परिसर के आस पास लाइट, डेकोरेशन, सजावट आदि आकर्षण का केंद्र बना रहा। दहतीरे महादेव स्थान, रामलीला मैदान, मां दुर्गा स्थान,कोलनाला कुन्ड ,गायघाट, बिसुनपुरा,छेड़ी, चौबेछपरा,दत्तहा, भोपालपुर, झरकटहा,मूनछपरा, दलछपरा तथा टीएस बंधा के तटवर्ती सरयू नदी के घाटों पर अस्ताचल सूर्य देव को महिलाओं ने अर्घ्य अर्पित किए। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह,बबलू पांडेय, समाजसेवी अमित पांडेय पप्पू, सुनील केशरी, पप्पू केशरी, संतोष केशरी, सतीश गुप्ता आदि ने अलग अलग घाटों का भ्रमण कर व्रती महिलाओं से आशीर्वाद कि कामना की। सुरक्षा के मद्देनजर एसएचओ हरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र दत्त,मु शमशाद आदि सक्रिय रहें।
पुनीत केशरी
No comments