गांधी पार्क में मुलायम सिंह यादव को देंगे श्रद्धांजलि
रसडा़ (बलिया)। सपा के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सभी नेता श्रद्धांजलि देने से सैफई पहुंच रहे है। वही 21अक्टूबर को रसडा़ शहर के गांधी पार्क के मैदान में सिद्धां व श्रद्धांजलि सभा का आयोंजन शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे से प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। यह जानकारी सपा नेता बदरुदुजा जाफरी उर्फ बबलू अंसारी ने दी ।
रिपोर्ट, नेहाल अख्तर
No comments