मवेशियों के खाने का पैसा पांच माह से बकाया, मुख्यमंत्री से लगाया गुहार
हल्दी, बलिया । विकास खंड बेलहरी के ग्राम पंचायत बघऊंच स्थित गो आश्रय स्थल पर 10 अक्टूबर से चारा चोकर आदि जरुरी सामान समाप्त हो गया है। जिसके कारण पशुओं की मरने की संख्या भी बढ़ने लगी है। गो आश्रय स्थल के संरक्षक ने जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर पांच माह के बकाया भुगतान की मांग किया। चेतावनी दिया है कि जल्दी भुगतान नहीं हुआ तो पशुओं को छुट्टा छोड़ दिया जायेगा।
अधिकारियों के मनमाने रवैया अपनाने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजना का पलिता लग रहा है।बानगी के रुप में विकास खंड बेलहरी का इकलौता गो आश्रय स्थल जो ग्राम पंचायत बघऊंच में बना है। जहां आज भी करीब 316 गोवंश उपलब्ध है, वहां के संरक्षक ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से लगायत मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखकर कहा है कि पांच माह से भुगतान न मिलने के कारण 10 अक्टूबर से मवेशियों को चारा,भुसा,खरी, चोकर आदि जरुरी खाद्य सामाग्री उपलब्ध न होने के कारण पशुओं की मृत्यु दर में इजाफा हो गया है।ग्राम प्रधान शिवपूजन राम ने 14 अक्टूबर को उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि जल्दी भुगतान नहीं किया तो सभी पशुओं को छुट्टा छोड़ दिया जायेगा।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments