जाने कहां लावारिस हालत मे गन्ने के खेत मे मिली मोटरसाईकिल
मनियर, बलिया । क्षेत्र के कस्बा स्थित उत्तर टोला वार्ड नं 6 में शनिवार की सुबह शौच करने गये लोगो ने गन्ना के खेत में लावारिस हालत में पड़ी वाईक को स्थानीय लोगों ने देखा। जिसकी सूचना स्थानिय लोगो ने डायल 112 सहित मनियर थाने को दी। आनन फानन मे मौके पर पहुंची पुलिस ने वाईक को उठाकर थाने लाई । पुलिस के अनुसार लावारिस हालत में दाखिल कर जाँच पड़ताल मे जुट गयी । इस संबंध में पुछे जाने पर इंस्पेक्टर मनियर आरआर यादव ने बताया कि गन्ना के खेत में मिली वाईक को लावारिस में दाखिल कर दिया गया है। जाँच पड़ताल की जा रही है ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments