मालगाड़ी की चपेट में आने से मृत युवती की कुमारी निरंजन निवासी श्रीनगर के रूप में हुई शिनाख्त
रेवती - बलिया : दलछपरा हाल्ट स्टेशन से पूरब गत बुधवार की शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से मृत युवती कि शिनाख्त 17 वर्षीय कुमारी निरंजन पुत्री विनोद राम निवासी गांव श्रीनगर के रूप में परिजनों द्वारा की गई।
एस एच ओ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक कुछ मंद बुद्धि की है। रेलवे लाइन से दक्षिण उसके पिता खेत में कार्य कर रहे थे। खेत में पिता को पानी देकर घर जा रही थी। छपरा से बलिया जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। रात होने से उस वक्त उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। बाद परिजनों द्वारा उसकी शिनाख्त की गई।
पुनीत केशरी
No comments