Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रिंग बंधा में रिसाव से मचा हड़कम्प विभागीय अमला ने शुरू की निरोधात्मक कार्यवाही

 


रेवती - बलिया : टीएस बंधा के 64 कि मी व रिटायर्ड बंधा को जोड़ने वाले रिंग बंधा में रविवार की शाम अचानक रिसाव शुरू होने से तटवर्ती लोगों में हड़कंप मच गया। सिंचाई विभाग के तरफ से प्लास्टिक की बोरी से पैक कर बचाने की महिम को रविवार को  सरयू नदी ने सेंध लगा दी । 

सूचना मिलने के बाद विभाग के एसडीओ अमृत लाल व जेई आरके राय पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर कार्य प्रारम्भ करा दिया। हालाकि ग्रामीण इसकी हालत बेहद नाजुक बता रहे हैं । अगर यह रिंग बंधा नियंत्रित नही हुआ तो पूराना रिटायर टीएस बंधा से होकर रिटायर्ड बंधे पर नदी का जल पहुंच जाएगा तथा भोजछपरा की 500 की आबादी बाढ़ की चपेट में आ जाएगी। मौके पर  प्रधान भोजछपरा योगेन्द्र यादव सहित एसएचओ रेवती हरेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। फ्लड फाईटिंग का जोरो से चल रहा है।


पुनीत केशरी

No comments