ताड़ीबड़ा गांव की बिटिया की याद में निकला कैंडिल मार्च
रेवती - बलिया : नगरा के ताड़ीबड़ा गांव निवासी बिटिया की वाराणसी में मौत होने के बाद शनिवार की देर सायं उसकी याद में नगर के लोगो ने बस स्टैंड से रेवती बाजार तक कैंडिल मार्च निकाल कर उसके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
उक्त घटना से व्यथित लोगो ने मांग किया कि ऐसे दरिंदो की केवल सजा फांसी होनी चाहिए।उक्त कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह,सपा नेता पप्पू पाण्डेय, नपं. के नामित सभासद भोला ओझा,मुकेश पाण्डेय, सुनील केशरी, पप्पू केशरी आदि लोग शामिल रहे।
पुनीत केशरी
No comments