Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फलहार,रेडीमेन्ट, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर रही खरीदारों की भीड़

 


रेवती - बलिया : छठ पर्व के अवसर पर रेवती बाजार में शनिवार को सुबह से गहमागहमी रही। फलहार, सौंदर्य प्रसाधन, रेडीमेड कपड़े आदि की दुकानों पर काफ़ी भीड़ रही। लौकी ,सरीफा आदि का भाव ऊंचा रहा । छठ घाटों पर वेदी बनाने तथा सजाने का कार्य ज़ोर शोर से चलता रहा। स्थानीय पुलिस द्वारा भीड़ के मद्देनजर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित कर दिए जाने से लोगों को काफी सुकून मिला।


पुनीत केशरी

No comments