भाखर गांव में शराब कारोबारियों की बस्ती में सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने की औचक छापामारी
रेवती - बलिया : छठ पूजा के मद्देनजर अवैध कच्ची शराब के धंधेबाजो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस द्वारा सीओ बैरिया मु. उस्मान के नेतृत्व में भाखर गांव में औचक छापेमारी की गई। पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधे में संलिप्त कारोबारियों में हड़कम्प मच गया। सभी इधर उधर भाग खड़े हुए। इस दौरान धान के खेत में गड्ढा खोद कर जमीन में गाड़े 8 कुंवटल लहन व आधा दर्जन भट्टियों को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया। एस एच ओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान लगातार चलता रहेगा। इस अभियान में एस आई धर्मेन्द्र दत्त सहित महिला कांस्टेबल भी मौजूद रही ।
पुनीत केशरी
No comments