Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्री माधव ब्रह्म बाबा जन्मोत्सव का आयोजन



चितबड़ागांव, बलिया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चितबड़ागांव के बढ़वलिया गांव के टीकरी मौजे में स्थित श्री माधव ब्रह्म धाम पर श्री माधव ब्रह्म बाबा के जन्मोत्सव का आयोजन में त्रि- दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है।

संत समाज सेवा समिति श्री माधव धाम- टीकरी के अध्यक्ष विजय नारायण यादव ने बताया कि 19 अक्टूबर बुधवार को दिन- रात श्री माधव धाम मंदिर, यज्ञशाला एवं संबंधित जगहों को फूल मालाओं से भव्य ढंग से सजाया जा रहा है। 20 अक्टूबर बृहस्पतिवार को सुबह 8:00 बजे से अखंड हरिकीर्तन आरंभ होगा एवं शाम 5:00 बजे से लगभग लाखों दीए जलाकर भव्य दीपदान महोत्सव मनाया जाएगा। 21 अक्टूबर शुक्रवार को अखंड हरिकीर्तन के पूर्णाहुति पर 10:00 बजे से यज्ञशाला में विशाल हवन- पूजन कार्यक्रम आरंभ होगा तत्पश्चात प्रसाद वितरण कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रवासियों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने एवं पुण्य का भागी होने की अपील की है। 


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments