विज्ञान प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक बच्चों ने प्रस्तुत किया मॉडल
रिपोर्ट : धीरज सिंह
- रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने दर्शकों ने लूटी वाहवाही
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव स्थित दुर्गावती शिक्षण संस्थान परिसर में संस्थापिका दुर्गावती देवी के पुण्य तिथि पर विज्ञान प्रदर्शनी व सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों से वाहवाही लूटी। इसके पूर्व मुख्य अतिथि सुखपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी का फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया था नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बनाई गई मॉडल के बारे में पूछताछ की। जिसक बच्चों ने बेबाकी से जवाब दिया। इस अवसर पर बच्चों से सबसे पहले सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इसके बाद स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। इस दौरान बच्चों ने देश भक्ति, मातृ गीत, भजन, कवि सम्मेलन, नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक अरविंद पांडेय ने कहा कि स्कूल की संस्थापिका दुर्गावती देवी द्वारा सबसे पिछड़े इलाके में शिक्षण संस्थान की स्थापना कर अलख जगाने काम किया। जिससे इस गांव व क्षेत्र के बच्चे शिक्षित होकर परमच लहराने का काम कर रहे है। अंत में प्रधानाचार्य रामबचन राय ने सवक्र प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रतिभा पांडेय, श्वेता वर्मा, अभिषेक, राहुल, दीपक, मनोज पांडेय, अखिलेश पांडेय, मुदित पांडेय आदि उपस्थित रहे। संचालन सौम्या खरवार तथा नंदनी यादव ने किया।
No comments