Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शहीद के माता पिता को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर एसएसबी के जवानों ने किया स्मानित





 






दुबहड़। थाना परिसर में शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाने के क्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज सीमा सशस्त्र बल के 22 वीं बटालियन के आलाधिकारियों ने क्षेत्र के किशुनी पुर जनाड़ी निवासी शोकहरण तिवारी के शहीद पुत्र शहीद अमित तिवारी को याद किया। इस क्रम में 22 वी बटालियन के आलाधिकारियों ने किशुनीपुर जनाड़ी स्थित शहीद अमित तिवारी के आवास पर पहुंचकर शहीद के माता-पिता को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। 22 बटालियन महाराजगंज से आए इंस्पेक्टर कुलदीप तिवारी ने कहा कि शहीद अमित तिवारी के परिवार को हर संभव मदद करने के लिए सशस्त्र बल के कंपनी संकल्पित है।और वही शाहिद के क्षेत्र के ग्रामीणों के प्रस्ताव पर शहीद द्वार लगाने का आश्वासन 22 बटालियन महाराजगंज के  इस्पेक्टर कुलदीप तिवारी ने कहा कि आपने उच्च अधिकारियों के संज्ञान में देखकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तत्पश्चात थाना परिसर में शहीद अमित तिवारी का चित्र स्थापित कर लोकार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसी क्रम में स्थानीय राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज दुबहड़ में कालेज के कर्मचारियों व ग्राम वासियों तथा सीमा सशस्त्र बल के जवानों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर दुबहर थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर कुलदीप तिवारी, यतेंद्र सिंह, राकेश पांडे, कौशलेश राय, मनोज कुमार, रामाश्रय यादव, सुनील कुमार, विमलेश पटेल, इंद्रेश कुमार, निर्मल सिंह रामकृष्ण तिवारी नमो नारायण तिवारी नंदलाल यादव राजेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments