रेवती में तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप्प
रेवती - बलिया : नगर पंचायत रेवती में तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप रहने से जनता को काफी दुश्वारिया झेलनी पड़ रही है। धनतेरस व दीपावली पर लोग अपने घरों की साफ सफाई करते हैं। सुबह स्नान ध्यान के बाद बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करना पड़ता है। ऐसे समय में पेयजल आपूर्ति ठप रहने से जनता में हाहाकार मचा हुआ है।
बताते चलें कि बीते मंगलवार को स्थानीय बस स्टैंड पर बीएसएनएल के ठेकेदार द्वारा जमीन के अंदर केबल डालते समय मुख्य पाइप लाइन फटने से गड्ढा उत्पन्न हो गया जिससे पेयजल आपूर्ति ठप हो गई।
नगर पंचायत के लिपिक राधेश्याम वर्मा ने बताया की उक्त पाईप की मरम्मत का कार्य चल रहा है। शुक्रवार तक पेयजल आपूर्ति पुनः पहले की तरह नियमित होने लगेंगी।
पुनीत केशरी
No comments