किसानों से अपील विक्रय मूल पर ही क्रय करें उर्वरक- नीरज कुमार
बलिया। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता नीरज कुमार ने बताया है कि दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को 2655.00 मै. टन इफको डी.ए.पी. की रैक जनपद बलिया को प्राप्त हुयी (1350.00 रु. प्रति बोरी ) जिसे सहकारी समितियों / सहकारी उर्वरक बिकी केन्द्रों / एग्रीजंक्शन / इफको ई-बाजार पर प्रेषित करा दिया गया है। पी.सी.एफ. बफर में प्रीपोजिशनिंग योजना के अन्तर्गत भण्डारित डी.ए.पी. जो पुराने रेट (1200.00 रु० प्रति बोरी) की है को भी समस्त विकास खण्डों की सहकारी समितियों पर प्रेषित कराया जा रहा है। किसानो से अपील है कि उर्वरक खरीदते समय बोरी पर अंकित विक्रय मूल्य पर ही उर्वरक का क्रय करें।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments