खेत में टूटकर लटके तार की चपेट में आने से किसान की मौत
रेवती - बलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के वशिष्ठनगर गांव में बोआई से पूर्व खेत की साफ सफाई कर रहे 37 वर्षीय किसान अजय यादव की टूट कर लटके तार की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया।
बाढ़ के चलते बीते एक सप्ताह से वशिष्ठनगर गांव की बिजली की सप्लाई बंद थी । बुधवार से आपूर्ति पुनः शुरू कर दिया गया था। इस बात से अनभिज्ञ अजय यादव गुरुवार को अपने खेत की साफ सफाई कर रहे थे। अचानक लटके तार में अंगुली से स्पर्श होने से गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव के लोग उन्हें सोनबरसा सीएचसी पर लाए जहां डां द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के विक्की 17, विवेक 14, प्रिया 12 वर्ष दो पुत्र व एक पुत्री है। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रीना देवी का रोते रोते बुरा हाल है।
पुनीत केशरी
No comments