रेवती - बलिया : जय मां दुर्गा पूजा समिति गुदरी बाजार दत्तहा तिराहा तथा बड़ी बाजार शिवाला की तरफ से लगे सेवा शिविर में क्रमशः विजेंद्र राम, मुकेश कसेरा तथा सन्नी केशरी द्वारा व्रती महिलाओं सहित श्रद्धालुओं के लिए चाय ,पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कीये जाने की लोगों ने सराहना की।
पुनीत केशरी
No comments